7th Pay Commission: सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों को साल में दो बार महंगाई भत्ते का सीधा लाभ देती है। यह महंगाई भत्ता जनवरी और जूलाई में बढ़कर मिलता है। रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार केंद्रीय सरकार बहुत जल्द बढ़े हुए महंगाई भत्ते का ऐलान करने वाली है। जिससे सीधे-सीधे केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को लाभ प्रदान होगा।
महंगाई भत्ते में इतनी होगी बढ़ोतरी
केंद्रीय सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी इसी हफ्ते में कर सकती है, क्योंकि खबर के अनुसार 9 अक्टूबर 2024 को कैबिनेट बैठक के बाद तीन से चार प्रतिशत की महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है। सरकार इसे हर हाल में दिवाली से पहले-पहले कर्मचारी और पेंशन भोगियों को यह खबर तोहफा के रुप में देना चाहती है।
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कब से मिलेगा?
कार्यरत कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशन भोगियों को महंगाई राहत के तौर पर यह सुविधा प्रदान की जाती है। जैसा कि पिछली बार महंगाई भत्ते को मार्च 2024 में बढ़ाया गया था। देशभर में एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। जुलाई महीने से DA में हुई बढ़ोतरी का लाभ पेंशन होगी और कर्मचारियों को जुलाई से लेकर सितम्बर तक का DA एरियर के रूप में दिया जाएगा।
इतनी बढ़ जाएगी आपकी सैलरी
उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो यदि किसी कर्मचारी की सैलरी में 18000 रुपए बेसिक है। तो तीन से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने पर कर्मचारियों को 540 रुपए से लेकर 720 रुपए तक का लाभ प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा ₹30000 की सैलरी है, कर्मचारी का बेसिक सैलरी 18000 रुपए होगा। ऐसे में उसकी DA ₹9000 बनता है। जो 4% महंगाई भत्ता बढ़ने से 9720 रुपए हो जायेगी।
आपको बताते चलें की महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के मानकों के अनुसार होगी। कुल मिलाकर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए बेहद प्रसन्नता देने वाली खबर है।